कहानी

एक कहानी लिखी जाती है । एक कहानी बनायी जाती है । मेरे लिए कहानी बनाना थोड़ा मुश्किल काम है । लिखने और बनाने में मेरे लिये फरक हैं । कहानी कभी उड़ते हुए बीज़ की तरह मन मस्तिष्क में आ गिरती है और रोपित हो जाती है । कहानी का यह बीज समय आने पर कहानी बनता है। कहानी बनाना शायद किसी रेसिपी से कोई पकवान बनाने जैसा होता होगा । कहानी कही और सुनी जाती हैं । जो कहानी मनोरंजन या शिक्षा के लिये कही सुनी जाती है वह स्वागत योग्य होती है । एक दूसरे तरह की कहानी किसी बुरी भावना से दुष्प्रचार के लिये कही जाती है । या अनजाने में सुनकर दुहरायी जाती है वह अफवाह होती है । उससे बचना चाहिए।

--

--

Ravi Ranjan Goswami

An IRS officer and a poet and writer, who prefers to write poems in Hindi and other articles in Hindi and English. He is from Jhansi, and lives in Cochin India.